डेली हिमाचल न्यूज़ : बिलासपुर
हिमाचल प्रदेश के बिलासपुर शहर में एक व्यक्ति ने हैवानियत की सारी हदें पार करते हुए अपनी पत्नी के साथ जबरदस्ती शारीरिक संबंध बनाए और उसके नाजुक अंगों को भी चोट पहुंचाई। इस हैवानियत को अंजाम देने के बाद वह मौके से फरार हो गया। महिला के बेटे ने पुलिस चौकी पहुंचकर बताया कि उसके पिता ने मां के साथ मारपीट की है। जिस पर पुलिस मौके पर पहुंची। जब पुलिस टीम मौके पर पहुंची तो उन्होंने महिला को बुरी हालत में पाया। पुलिस टीम ने तुरंत इसकी जानकारी महिला पुलिस थाना को दी व घायल महिला को इलाज के लिए बिलासपुर अस्पताल पहुंचाया। पुलिस टीम ने यह पाया कि आरोपी स्कूटी की मदद से फरार हुआ है। पुलिस ने जब छानबीन शुरू की तो उन्हें स्कूटी मिल गई जिसे पुलिस ने अपने कब्जे में ले लिया है और आरोपी को पकड़ने के लिए टीम गठित कर दी गई है।
डीएसपी मुख्यालय राज कुमार ने बताया कि आरोपी के खिलाफ महिला पुलिस थाना बिलासपुर में भारतीय दंड संहिता की धारा 498 ए, 377, 323, 504 व 506 के तहत मामला दर्ज कर लिया गया है आरोपी को पकड़ने के लिए विशेष टीम गठित की है। जल्द ही आरोपी को पकड़ लिया जाएगा।