डेली हिमाचल न्यूज़ : सुंदरनगर
सुंदरनगर उपमंड़ल की ग्राम पंचायत जड़ोल के धार गांव में शुक्रवार रात अगजनी की एक घटना में गौशाला जलकर राख होने से लाखों का नुकसान हुआ है। पीड़ित ने सरकार व प्रशासन से उचित मुआवजे की मांग की है। जानकारी के अनुसार
जड़ोल पंचायत के धार गांव निवासी कर्म सिंह पुत्र माग॔लू राम की गौशाला मे अचानक आग लग गई। आग लगने का पता लगते ही अंदर बंधे पशुओं को तो बचा लिया गया पर गौशाला पूरी तरह जलकर राख हो गई। घरवालों व अन्य लोगों ने आग पर काबू पाने का प्रयास किया, लेकिन आग के रौद्र रूप पर काबू नहीं पा सके और गौशाला जलकर राख हो गई। तहसीलदार सुंदरनगर वेद प्रकाश ने बताया की जड़ोल पंचायत के धार गांव में एक गौशाला में अगजनी की सूचना मिलने पर पटवारी हल्का को मौके पर भेजकर नुकसान का आकलन लगाने के लिए कहा गया है। उन्होंने कहा कि पीड़ित परिवार की प्रशासन की ओर से हर संभव मदद की जाएगी।