डेली हिमाचल न्यूज़ : शिमला
हिमाचल प्रदेश के लाखों कार्ड धारकों को बड़ा झटका लगा है। प्रदेश के सभी कार्ड धारकों को इस बार डिपुओं में चीनी का कोटा नहीं मिलेगा। ऐसे में उन्हें बाजार से चीनी खरीदनी पड़ेगी। दरअसल सरकारी डिपो में चीनी सप्लाई करने वाली कंपनी के गोदाम में बारिश की वजह से पानी भर गया है। ऐसे में कंपनी माल की सप्लाई नहीं कर पाई है। यही वजह है कि इस बार डिपुओं में राशन के साथ चीनी नहीं का कोटा नहीं मिलेगा।
बता दें कि प्रदेश में करीब 19.5 लाख राशन कार्ड धारक हैं। डिपुओं में हर महीने प्रति व्यक्ति आधा किलो चीनी मिलती है। इसमें एपीएल परिवारों को 30 रुपए प्रति किलो और बीपीएक कार्ड धारकों को 13 रुपए प्रति किलो के हिसाब से चीनी मिलती है। वहीं, बाजार में चीनी का रेट 45 रुपए प्रति किलो है। ऐसे में इस बार डिपुओं में चीनी न मिलने से उपभोक्ताओं को अपनी जेब ढीली करनी पड़ेगी।