डेली हिमाचल न्यूज़ : सुंदरनगर
महाराजा लक्ष्मण सेन स्मारक महाविद्यालय सुंदरनगर के खेल मैदान में टेनिस बॉल क्रिकेट फेडरेशन ऑफ इंडिया के सौजन्य से आयोजित ऑल इंडिया इंटर जोनल टेनिस बॉल क्रिकेट चैंपियनशिप का शुभारंभ शनिवार को हो गया। चैंपियनशिप में पांडिचेरी और गोवा से लेकर जम्मू कश्मीर तक 16 राज्यों को टीमें भाग ले रही है। चैंपियनशिप के शुभारंभ पर हिमाचल प्रदेश कांग्रेस कमेटी के वरिष्ठ उपाध्यक्ष एव पूर्व सीपीएस सोहन लाल ठाकुर ने बतौर मुख्यातिथि शिरकत की। इस अवसर पर हिमाचल प्रदेश टेनिस बॉल संघ के महासचिव लोकेश शर्मा ने मुख्यातिथि को शॉल टोपी व स्मृतिचिन्ह भेंट कर सम्मानित किया।
नशे से दूर रहकर खेल गतिविधियों में भाग ले युवा : सोहन लाल
इस अवसर पर सोहन लाल ठाकुर ने अपने संबोधन में खिलाड़ियों को खेलों में और अधिक रुचि लेने तथा नशे से दूर रहने के लिए प्रेरित किया। आयोजकों को बधाई देते हुए सोहन लाल ठाकुर कहा कि इस तरह की राष्ट्रीय स्तर की चैंपियनशिप का हिमाचल में आयोजन होना प्रदेश के लिए गर्व की बात है। इससे खिलाड़ियों कि खेल के प्रति रुचि बढ़ेगी। हिमाचल प्रदेश सरकार खेल गतिविधियों को बढ़ावा देने के लिए लगातार प्रयास कर रही है और नई खेल नीति में भी खिलाड़ियों के लिए प्रोत्साहन राशि का भी प्रावधान किया गया है। उन्होंने युवाओं से आग्रह किया कि वे नशे से दूर रह कर खेल गतिविधियों में भाग लें ताकि उनके गांव सहित प्रदेश का नाम भी ऊंचा हो सके।
गोवा ने मध्य भारत को 6 रन से दी मात :
चैंपियनशिप का पहला मैच गोवा और मध्य भारत के बीच में हुआ जिसमे कड़ी टक्कर के उपरांत 6 रन से गोवा विजेता रहा तथा दूसरा मैच पांडिचेरी और पूर्वांचल के बीच हुआ जिसमे पांडिचेरी 35 रन से विजेता रही।
यह रहे मौजूद :
इस अवसर पर ब्लॉक कांग्रेस अध्यक्ष हेमंत शर्मा, जिला मंडी कांग्रेस कमेटी के उपाध्यक्ष निक्कू राम सैनी व संत राम, उपाध्यक्ष ब्लॉक कांग्रेस कमेटी हेमचंद शर्मा, राजकुमार शर्मा के साथ नगर परिषद सुंदरनगर के सम्मानीय पार्षद और विभिन्न पंचायतों के प्रतिनिधि उपस्थित रहे