
डेली हिमाचल न्यूज़ : सुंदरनगर
नगर परिषद सुंदरनगर में शनिवार को नगर परिषद अध्यक्ष जितेंद्र शर्मा की अध्यक्षता में शहर के व्यापारिक संगठनों के साथ एक बैठक का आयोजन किया गया। बैठक में नगर परिषद के कार्यकारी अधिकारी हितेश कुमार, भोजपुर वार्ड के पार्षद नरेश वर्मा, व्यापार मंडल सुन्दर नगर के प्रधान प्रवीण अग्रवाल, संयुक्त व्यापार संगठन के संयोजक सुरेश कौशल व अन्य पदाधिकारी नवीन महाजन, अनिल सूद, संजय शर्मा, रोहित कौशल, विकास पुरी विशेष रूप से मौजूद रहे। बैठक में दुकानदारों से कूड़े की कलेक्शन को लेकर विस्तार से चर्चा की गई। इस मौके पर व्यापारियों की नगर परिषद द्वारा कूड़ा एकत्रण को लेकर सामने आ रही परेशानी को भी सुना गया और उसके समाधान की बात कही गई। नगर परिषद के कार्यकारी अधिकारी ने कहा कि दुकानदार 60 जीसीएम के कैरी बैग का प्रयोग करे अन्यथा नियमों को ताक पर रखने वालों से सख्ती से निपटा जाएगा। सुरेश कौशल ने व्यापारियों की समस्याओं को भी विस्तार से रखा और नगर परिषद को पूर्ण सहयोग करने का आश्वासन दिया। बैठक में निर्णय लिया गया कि जल्द ही सभी संगठनों के साथ मिलकर शहर मे एक स्वच्छता को लेकर अभियान चलाया जायेगा।


Author: Daily Himachal News
