डेली हिमाचल न्यूज़ : सुंदरनगर
पुलिस थाना सुंदरनगर थाना क्षेत्र के तहत रोपा स्थित बीएसएनएल कालोनी में चोरों ने सेंधमारी करते हुए चार घरों से हजारों की नगदी और अन्य सामान पर हाथ साफ कर दिया। एक घर से चोर करीब सात हजार रूपये की नगदी और दूसरे घर से एक लैपटॉप तीसरे से 15000 रूपये की नगदी चुरा ले गए। इसके साथ ही चोर साथ की करायाना की दुकान से एक सिलेंडर के साथ चीनी और चावल की एक-एक बोरी भी साथ ले गए। अन्य दो घरों में कुछ खास नहीं मिलने के बाद वह पांचवे घर में घुसे ही थे कि अंदर मौजूद महिला के चिल्लाने के बाद वे वहां से रफुचक्कर हो गए। घर में मौजूद महिला के अनुसार चोर आपस में मंडयाली भाषा में बात कर रहे थे। इससे अंदाजा लगाया जा रहा है कि चोर स्थानीय और नशे के गिरफ्त में फंसे या नशे का कारोबार करने वाले हो सकते है। उधर, शहर में लगातार हो रही चोरी की घटनाओं से लोग सहमे हुए हैं।
बीएसएएल में सहायक अभियंता के पद पर कार्यरत नितेश कुमार ने बताया कि रविवार को वह अपने घर दयोटसिद्ध गए थे। अधिकांश लोग रविवार की छुट्टि होने के चलते बाहर गए थे। इसी दौरान चोरों ने चोरी की घटना को अंजाम दिया। उन्होंने बताया कि उनके साथ ही बीएसएनएल में ही कार्यरत प्रकाश और देशराज के कमरों में चोरी हुई है। चोरों कमरों के ताले नहीं तोड़े बल्कि व कमरों की बाल्किनियां से अंदर घुसे हैं।
मामले की पुष्टि करते हुए डीएसपी दिनेश कुमार ने बताया कि मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी गई है। आरोपीयों को किसी भी सूरत में बख्शा नहीं जाएगा।