
डेली हिमाचल न्यूज़ : सुंदरनगर
बीएसएल परियोजना में फायरमैन के पद पर कार्यरत सुंदरनगर उपमंडल के शेर सिंह को बेस्ट फायर मैन की श्रेणी में सेफ इंडिया हीरो प्लस अवार्ड से सम्मानित किया गया है। 3 अगस्त को मध्य प्रदेश के इंदौर में आयोजित कार्यक्रम में इंदौर के मेयर पुष्यमित्र भार्गव और फायर विभाग के एसपी शशिकांत कांकणें ने उन्हें यह पुरस्कार देकर सम्मानित किया। पुरस्कार के रूप में उन्हें चांदी का स्मृति चिन्ह और प्रशस्ति पत्र मिला है। इस विशेष अवसर पर उनकी माता साजी देवी और पत्नी अनिता भी इस पल की साक्षी बनी। फायर मैन शेर सिंह को इससे पहले भी विभिन्न श्रेणियों में करीब 20 राज्य और राष्ट्रीय स्तरीय पुरस्कारों से सम्मानित किया जा चुका है। शेर सिंह ने अपने पुरस्कार का श्रेय बीबीएमबी और बीएसएल प्रबंधन और माता साजी देवी व पिता राम सिंह के मार्गदर्शन को दिया है। गौरतलब है कि शेर सिंह ने कई बार अदम्य साहस का परिचय देते हुए अनेक लोगों व जंगली जानवरों को बीएसएल जलाशय में डूबने से बचा चुके हैं। इस दौरान कई बार वह गंभीर रूप से घायल भी हुए। लेकिन इससे विचलित न होते हुए उन्होंने कर्तव्य निष्ठा से सदा ही समाज की भलाई के लिए कार्य किया है।



Author: Daily Himachal News
