डेली हिमाचल न्यूज़ : सुंदरनगर
सामुदायिक भवन सुंदरनगर में आयोजित जिला स्तरीय शतरंज प्रतियोगिता में महावीर पब्लिक स्कूल के विद्यार्थियों ने शानदार प्रदर्शन कर पदक जीते हैं। प्रतियोगिता का शुभारंभ विद्युत विभाग के अधिशाषी अभियंता राजेश कौंडल ने किया। प्रधानाचार्य अनुराधा जैन ने बताया कि स्कूल के सात विद्यार्थियों ने बेहतरीन प्रदर्शन कर पदक जीते हैं। अंडर-15 में दसवीं कक्षा के सात्विक ने पहला स्थान प्राप्त कर स्वर्ण पदक जीता है। अंडर-19 में 12वीं कक्षा के हर्ष ठाकुर तीसरे स्थान पर रहे। इसके अतिरिक्त अंडर-9 में पांचवीं कक्षा की रिदम, पांचवी कक्षा के ही सुबह, अंडर-19 में ग्यारहवीं के राज कुमार और हरिवंश ने पदक जीते हैं। उन्होंने सभी खिलाडिय़ों, अभिभावकों और शिक्षकों को बधाई दी।
Author: Daily Himachal News
Post Views: 169