December 7, 2023

मंडी : चलती जीप पर आ गिरी बड़ी-बड़ी चट्टानें, ड्राईवर ने कूदकर बचाई जान…!!!

1 min read

डेली हिमाचल न्यूज़ : मंडी-पंडोह : विशाल वर्मा

चंडीगढ़-मनाली नेशनल हाईवे पर 9 मील के पास सब्जी लेकर जा रही जीप पर पहाड़ी से बड़ी-बड़ी चट्टानें आ गिरी। गनीमत यह रही कि जीच चालक को संभलने का मौका मिल गया और उसने कूदकर अपनी जान बचा ली, अगर संभलने का मौका नहीं मिलता तो कोई भी बड़ा हादसा हो सकता था। मिली जानकारी के अनुसार आज शाम लगभग 5 बजे एक जीप नंबर एचपी 21 बी 2383 कुल्लू से अमृतसर सब्जी लेकर जा रही थी। जैसे ही यह जीप 9 मिल के पास पहुंची तो पहाड़ी से अचानक एक बड़ी चट्टान जीप पर आ गिरी जिससे जीप बूरी तरह से क्षतिग्रस्त हो गई है। जीप चालक राकेश कुमार को कोई भी चोट नहीं लगी है लेकिन गाड़ी का काफी नुकसान हुआ है। जीप चालक राकेश ने गाड़ी से कूदकर अपनी जान बचाई। जानकारी देते हुए थाना सदर प्रभारी सकीनी कपूर ने बताया कि इस हादसे में कोई भी जान-माल का नुकसान नहीं हुआ है। सिर्फ जीप क्षतिग्रस्त हुई है। इस कारण हाईवे थोड़ी देर के लिए बाधित हुआ था लेकिन उसे तुरंत प्रभाव से यातायात के लिए बहाल कर दिया गया है। थाना प्रभारी ने इस रास्ते पर वाहन चालकों को सावधानी से चलने की गुजारिश की सलाह दी है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!