डेली हिमाचल न्यूज़ : मंडी-गोहर : संजीव कुमार
मंडी जिला के गोहर उपमंडल की ग्राम पंचायत घिस्ती में एक व्यक्ति ने अपने घर में जहरीले पदार्थ का सेवन कर लिया और उपचार के दौरान उसकी मौत हो गई। जानकारी के अनुसार ग्राम पंचायत घिस्ती के विजय कुमार ने अपने घर में जहरीले पदार्थ का सेवन कर लिया। तबियत बिगड़ती देख परिवार के सदस्य उसे उपचार के लिए लाल बहादुर मेडिकल कॉलेज नेरचौक ले गए जहां उपचार के दौरान उसकी मौत हो गई। ग्राम पंचायत घिस्ती के उपप्रधान मुरारी लाल ने जानकारी देते हुए बताया कि मृतक हमीरपुर का रहने वाला था और उसने बढाण गांव में दूसरी मैरिज की थी और यहीं पर कई सालों से रह रहा था। मृतक की पहचान 59 वर्षीय विजय कुमार पुत्र बलदेव गांव बड़ाण डाकखाना जाच्छ के रूप में हुई है। वही गोहर पुलिस ने शव का पोस्टमार्टम करवा परिजनों के हवाले कर दिया है और जांच शुरू कर दी है।
मामले की पुष्टि करते हुए एएसपी मंडी सागर चंद्र ने बताया कि व्यक्ति की मौत किसी जहरीले पदार्थ के कारण हुई है। उन्होंने कहा कि पुलिस मामले को लेकर जांच कर रही है।