हिमाचल : चलती बस और डम्पर पर गिरे पत्थर, कुछ सवारियों को आई मामूली चोटें, अब 6 मील के पास हुआ हादसा, बाल-बाल बचे लोग…!!!

👇समाचार सुनने के लिए यहां क्लिक करें

डेली हिमाचल न्यूज़ : मंडी – पंडोह : विशाल वर्मा

चंडीगढ़-मनाली नेशनल हाईवे पर 6 मील के पास एचआरटीसी की चलती बस और एक डम्पर पर पहाड़ी से पत्थर आ गिरे। इस हादसे में कुछ सवारियों को हल्की चोटें आई हैं और इन सभी को मावली उपचार देने के बाद जम्मू के लिए भेज दिया गया है। एचआरटीसी कुल्लू डिपो की हिमधारा बस नंबर एचपी 34 3042 मनाली से जम्मू जा रही थी। जम्मू के लिए यह इकलौती बस है जिस कारण बस पूरी तरह से सवारियों से भरी हुई थी। सोमवार रात साढ़े 8 बजे के करीब यह बस 6 मील के पास पहुंची। यहां खतरनाक बन चुके स्पॉट पर पहाड़ी से पत्थरों की बरसात हो गई और इसकी चपेट में बस और एक अन्य डम्पर आ गया। डम्पर नंबर एचपी 65 – 6393 में भी तीन लोग सवार थे जो एक जीप को डाले में डालकर ले जा रहे थे। तीनों लोग पूरी तरह से सुरक्षित हैं लेकिन डम्पर का नुकसान हुआ है। बस पर पत्थर गिरने की घटना के बाद बस चालक धर्मेंद्र ने बस को तुरंत प्रभाव से मंडी बस स्टैंड पहुंचाया और आंशिक रूप से घायल सवारियों को मावली उपचार दिया।

बस परिचालक चंद्रमणी ने बताया कि सभी सवारियां पूरी तरह से सुरक्षित हैं और कुछ सवारियों को हल्की चोटें आई हैं। क्षतिग्रस्त बस को मंडी बस स्टैंड पर ही रखा गया है जबकि यहां से दूसरी बस में सवारियों को डालकर जम्मू के लिए रवाना किया गया है।

बता दें कि इससे पहले शाम करीब पांच बजे 9 मील के पास भी पहाड़ी से पत्थर गिरने के कारण एक जीप बूरी तरह से क्षतिग्रस्त हो गई थी और उसमें सवार चालक ने भी कूदकर अपनी जान बचाई थी। अभी लोग इस हादसे की चर्चा कर ही रहे थे कि इतने में बस के हादसे की खबर सुनकर अब हर कोई इस रास्ते पर सफर न करने की बात कह रहा है।

Read More

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

और पढ़ें

error: Content is protected !!