डेली हिमाचल न्यूज़ : मंडी – सुंदरनगर
कांग्रेस के प्रदेश सचिव चुन्नीलाल और महासचिव नीरज भट्ट ने मंडी संसदीय क्षेत्र की सांसद और कांग्रेस प्रदेश अध्यक्ष प्रतिभा सिंह से भेंट की। उन्होंने सांसद प्रतिभा सिंह से देवता साहिब देव श्री कांढलू बालाकामेश्वर देव कांढ़लू कामेश्वर जी के मंदिर को जाने वाले कच्चे रास्ते को सीमेंट कंकरीट से पक्का करने की मांग की है। सासंद प्रतिभा सिंह ने बताया कि इस संबंध में बीबीएमबी को आवश्यक कारवाई करने के निर्देश किए गए है। उन्होंने बताया कि जनसुविधा के लिए उक्त मार्ग के निर्माण को लेकर चरणबद्ध मंज़ूरी बीबीएमबी के चेयरमैन नंद लाल शर्मा ने इस आशय के आदेश कर दिए है। बीबीएमबी ने सांसद व प्रदेश अध्यक्षा कांग्रेस प्रतिभा सिंह के निर्देश पर यह मंजूरी प्रदान की गई है। महासचिव चुनी लाल ने कहा कि सभी देव भक्तों मंदिर कमेटी अध्यक्ष प्रकाश के अथक प्रयासों से नीरज भट्ट द्वारा उपायुक्त मंडी से बार बार की गई अनुशंसा द्वारा कारवाई अमल में लाई गई है। जिसकी छाया प्रति देवता साहिब के चरणों में प्रस्तुत भी की गई है। उन्होंने कहा इस रास्ते को पक्का करने से हज़ारों श्रद्धालुओं व स्थानीय गावों की जनता को लाभ होगा और क्षेत्र के विकास की मुख्य धारा उनके घरद्वार तक पहुंचेगी।