डेली हिमाचल न्यूज़ : शिमला ब्यूरो
हिमाचल प्रदेश की राजधानी शिमला के मॉल रोड स्थित एक रेस्टोरेंट के पिज्जा में कॉकरोच मिला। लुधियाना से शिमला घूमने पहुंचे पर्यटक सौरभ अरोड़ा ने कॉकरोच मिलने की शिकायत मॉल रोड स्थित पुलिस कंट्रोल रूम में की। सौरभ ने फूड इंस्पेक्टर को भी फोन किया, लेकिन उन्होंने फोन नहीं सुना।
सौरभ अरोड़ा ने कहा कि लोगों के जीवन से इस तरह का खिलवाड़ नहीं होना चाहिए। ऐसी लापरवाही किसी की भी जान पर भारी पड़ सकती है, क्योंकि शिमला दुनियाभर से पर्यटक घूमने आते हैं। मॉल रोड जैसे पॉश एरिया के रेस्टोरेंट में कॉकरोच निकलना गंभीर मामला है। इससे सवाल न केवल रेस्टोरेंट संचालक, बल्कि फूड सेफ्टी डिपार्टमेंट की कार्यप्रणाली पर भी उठ रहे हैं।
उन्होंने कहा कि यदि वह पीज्जा चम्मच से नहीं खाते तो कॉकरोच सीधे उनके पेट में चला जाता और वह बीमार पड़ जाते। उन्होंने फूड इंस्पेक्टर से रेस्टोरेंट संचालक के खिलाफ कार्रवाई की मांग की है। हालांकि रेस्टोरेंट के मैनेजर ने अपनी गलती मानी और दूसरा पिज्जा सर्व करने की बात कही।