11 घंटे बाद आवाजाही के लिए खुला चंडीगढ़ मनाली नेशनल हाइवे, पिछले कल रात को लैंडस्लाइड के कारण हुआ था बंद…!!!
1 min read


डेली हिमाचल न्यूज़ : मंडी – पंडोह : विशाल
चंडीगढ़ मनाली नेशनल हाईवे 6 मिल के समीप 11 घंटे बाद आवाजाही के लिए खुल गया है. पिछले कल रात को पहाड़ी से भारी मात्रा में मलबा हाईवे पर पहुंच गया था जिस कारण हाईवे पूरी रात भर बंद रहा। हाईवे के बंद होने के कारण पर्यटकों सहित स्थानीय लोगों को अपने गंतव्य की ओर पहुंचने में परेशानियों का सामना करना पड़ा।
अपडेट जारी…
