बोर्डिंग स्कूल विद्यार्थियों को समग्र और गुणात्मक शिक्षा प्रदान करने में होंगे मददगार : राजेश धर्माणी

👇समाचार सुनने के लिए यहां क्लिक करें

डेली हिमाचल न्यूज़ : विनोद चड्ढा कुठेड़ा बिलासपुर

बिलासपुर जिला के घुमारवीं विधानसभा क्षेत्र के विधायक राजेश धर्माणी ने गत दिवस सलाओ पंचायत का दौरा किया और जहां उन्होंने जनसभा को संबोधित किया। जनसभा को संबोधित करते हुए उन्होंने कहा कि प्रदेश सरकार हर विधानसभा में डे-बोर्डिंग स्कूल खोलने जा रही है। उन्होंने कहा कि सरकार बच्चों को उच्च गुणवत्तापूर्ण शिक्षा प्रदान करने के लिए वचनबद्ध है। जिसके लिए हर विधानसभा में सरकार ने नई पहल करते हुए डे-बोर्डिंग स्कूल खोलने का निर्णय लिया है। उन्होंने कहा कि घुमारवीं विधानसभा क्षेत्र के अंतर्गत राजीव गांधी डे-बोर्डिंग स्कूल को हटवाड में खोला जाएगा. इसके लिए डेढ़ करोड़ की राशि स्वीकृत हो गई है और सरकार को 60 बीघा जमीन का प्रस्ताव भेज दिया गया है।

उन्होंने बताया कि डे-बोर्डिंग स्कूल खोलना शिक्षा के क्षेत्र में एक महत्वपूर्ण और ऐतिहासिक पहल है। उन्होंने कहा कि डे-बोर्डिंग स्कूल जहां विद्यार्थियों को समग्र और गुणात्मक शिक्षा प्रदान करने में मददगार होंगे वहीं उनके बौद्धिक और शारीरिक विकास के साथ-साथ राष्ट्र निर्माण में अहम भूमिका निभाएंगे। इन स्कूलों में ऐसे नागरिक तैयार करने की कवायद है जो बहुआयामी प्रतिभा के धनी होंगे। उन्होंने कहा कि डे-बोर्डिंग स्कूलों की परिकल्पना वास्तव में विद्यार्थियों को एक ही शिक्षा परिसर में विभिन्न प्रकार की शैक्षिक और बौद्विक सुविधाएं प्रदान कर उनका सर्वांगीण विकास करना है। इन स्कूलों में विद्यार्थियों को एक ही परिसर में पहली से जमा दो तक की विभिन्न विषयों जैसे, कला, साईंस, वाणिज्य आदि विषयों में शिक्षा प्रदान की जाएगी। विद्यार्थियों के बौद्विक विकास के लिए आधुनिक पुस्तकालय की सुविधा के साथ योग और साधना का प्रावधान भी किया जाएगा। शारीरिक विकास के लिए स्वीमिंग पूल, सभी खेलों के लिये बड़े खेल मैदानों का निर्माण किया जाएगा। इसके अलावा इण्डोर खेल गतिविधियों को अलग से ढांचागत सरंचना विकसित की जाएगी। सभी प्रकार की खेलों के लिये अथवा शारीरिक गतिविधियों के लिये अलग से प्रशिक्षकों का स्कूल मे प्रावधान करने की योजना है।

उन्होंने कहा कि घुमारवीं विधानसभा क्षेत्र का विकास तभी संभव है जब सरकार की योजनाओं का लाभ हर व्यक्ति हर घर तक पहुंचे इसके लिए हम सबको प्रयास करने होंगे ताकि हम घुमारवी  विधानसभा क्षेत्र का चहमुखी विकास कर सकें।

इस अवसर पर पंचायत प्रधान संदीप शर्मा, बीडीसी राहुल ठाकुर, कांग्रेश पंचायत समिति के प्रधान आजाद चंद वर्मा पूर्व प्रधान सुलक्षणा पठानिया, अजीत चौहान, वीरेंद्र ठाकुर, बृजलाल सदाराम, सतीश तथा विभिन्न विभागों के अधिकारी और कर्मचारी उपस्थित रहे।

Read More

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

और पढ़ें

error: Content is protected !!