मंडी : भारी बरसात में टपकटी छत के नीचे खौफ के साए में परिवार, मदद की लगाई गुहार…!!!

👇समाचार सुनने के लिए यहां क्लिक करें

डेली हिमाचल न्यूज़ : मंडी

भारी बरसात में टपकती हुई छत के नीचे रहने और दिल मे ये डर लिए कि कहीं घर गिर न जाये इस ख़ौफ़ के साथ जिंदगी गुजार रहा है कर्म चंद और उसका परिवार। राज मिस्त्री का काम करने वाला कर्मचंद एक छोटे से हादसे के कारण अब अपने शिखे हुए काम से अपनी आजीविका भी नही कमा सकता। मंडी जिला के बल्ह विधानसभा क्षेत्र की कोठी पंचायत के अंतर्गत आने वाले गांव हटनाल के रहने वाले कर्म चंद का जीवन अब मुश्किलों में गुजर रहा है। कर्म चंद ने बताया कि पिछले 10 सालों से राज मिस्त्री का काम करके आजीविका ठीक चल रही थी लेकिन काम के दौरान गिरने से उनकी रीढ़ की हड्डी में दरार आ गई जिसके कारण उन्हें डॉक्टर ने भारी भरकम काम करने से मना किया है और ये भी हिदायत दी है कि यदि कोई भारी भरकम काम किया तो सारा जीवन कुर्सी पर बैठकर बिताना होगा।

कर्मचंद ने बताया कि प्रधानमंत्री आवास योजना के तहत घर बनाने के लिए करीब 4 साल पहले अप्लाई किया था जिसका इंतज़ार करने के चलते घर गिरने की कगार पर है। कर्मचंद ने बताया कि वह पिछले 6 महीने से घर पर है और कमाई का कोई साधन नही है और अभी जैसे तैसे अपना जीवन व्यतीत कर रहा है। कर्मचंद ने प्रशासन और लोगों से मदद की गुहार लगाई है।

आप इंसानियत के नाते एक बेसहारा का सहारा बन सकते है कर्म चंद की मदद करने के लिए आप अकाउंट में राशि डाल सकते है। और एक बिखरी हुई जिंदगी को समेटने में आपका योगदान रहेगा तो अवश्य ही एक परिवार की जिंदगी सवर सकती है।

Read More

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

और पढ़ें

error: Content is protected !!