डेली हिमाचल न्यूज़ : सुंदरनगर
मंडी जिला के पुलिस थाना सुंदरनगर के तहत अलसू में फोरलेन के किनारे खड़ी एक ऑल्टो कार का रात के अंधेरे में चोर अगला टायर निकालकर रफूचक्कर हो गए. इस संबंध में कार मालकिन मैं पुलिस को शिकायत दे मामले में उचित कार्रवाई की मांग की है। जानकारी के अनुसार बेगमा देवी पत्नी अशोक कुमार निवासी अलसू ने गत शाम अपनी ऑल्टो कार नंबर एचपी 24ए 5393 अपने घर के समीप फोरलेन के किनारे खड़ी थी। सुबह जब वह कार के समीप पहुंची तो देखा कि कार का अगला टायर गायब है। गाड़ी को अज्ञात चोरों द्वारा खोला गया था। इस दौरान गाड़ी के अंदर से जैक निकाल कर टायर निकाला गया है। इसके बावजूद गाड़ी के अंदर चोरों को कुछ नहीं मिला परंतु गाड़ी को नुकसान भी पहुंचाया गया है। पुलिस ने मौके पर पहुंच कर शिकायत दर्ज कर छानबीन शुरू कर दी है।
मामले की पुष्टि करते हुए डीएसपी सुंदरनगर दिनेश कुमार ने बताया कि शिकायत प्राप्त हुई है मामले में जांच की जा रही है।