सुंदरनगर : सिहली गांव में 13 बाढ़ प्रभावितों को पूर्व सीपीएस सोहन लाल ठाकुर ने भेंट किए तिरपाल…!!!
1 min read


डेली हिमाचल न्यूज़ : सुंदरनगर
सुंदरनगर उपमंड़ल की ग्राम पंचायत बायला पंचायत के सिहली गांव में मूसलाधार वर्षा से एक दर्जन से अधिक मकानों पर भूस्खलन का खतरा मंडरा रहा है। परिवारों और उनके मकानों की सुरक्षा करने के किए फौरी राहत के तौर पर पूर्व सीपीएस सोहन लाल ठाकुर ने सिहली गांव के 13 परिवारों को तिरपाल भेंट किये गए और उन्हें पूर्ण रूप से आश्वस्त किया कि उन्हें हर प्रकार सहायता प्रदान की जाएगी।
