
डेली हिमाचल न्यूज़ : सुंदरनगर
सुंदरनगर उपमंड़ल की कांडीबाड़ी पंचायत के रैला गांव में भूस्खलन की जद में आने से पूरे गांव को सुरक्षा की दृष्टि से खाली करवाया गया है।शुक्रवार को पूर्व सीपीएस एवं प्रदेश कांग्रेस कमेटी वरिष्ठ उपाध्यक्ष सोहन लाल ठाकुर रैला गांव पहुंचे और बाढ़ प्रभावितों से मुलाकात कर उनका दुख- दर्द जाना। इस मौके पर उन्होंने प्रभावितों की सुविधा के लिए अस्थाई शेड बनाने की घोषणा की। उन्होंने मौके पर उपस्थित अधिकारियों को जल्द से जल्द प्रभावितों के लिए दो टिन शेड का निर्माण करने के आदेश जारी किए। उन्होंने कहा कि रैला गांव अब लोगों के रहने के लिए सुरक्षित नहीं है. लोग खुले में रहने को मजबूर है इसलिए दो अस्थाई शेड का निर्माण किया जाएगा. जिसमें ग्रमीण अपने मवेशियों को रख सके और उनकी देखरेख के लिए भी ग्रामीण उन शेड में रुक सकते है।


उन्होंने सभी प्रभावितों को आश्वासन देते हुई कहा की हिमाचल सरकार द्वारा राहत मैन्युअल में बदलाब करते हुई 1 लाख 30 हज़ार की राशि देने का एलान किया है। उसी राहत मैन्युअल के तहत अब रैला के सभी प्रभावितों को राहत राशि दी जाएगी. इसी के तहत प्रभावितों को घर बनाने के लिए प्राथमिकता के आधार पर मकान बनाने के लिए सुविधा मिलेगी। उन्होंने कहा की सरकार सभी के नुकसान की भरपाई के साथ हरसंभव सहायता के लिए प्रयासरत है।

Author: Daily Himachal News
