डेली हिमाचल न्यूज़ : मंडी
मंडी से सांसद एवं कांग्रेस प्रदेशाध्यक्षा प्रतिभा सिंह ने सरकार से मांग उठाई है कि मंडी से कुल्लू वाया कटौला सड़क पर ज्यादा ध्यान देकर इसे हर समय यातायात के लिए बहाल रखा जाए। आज प्रतिभा सिंह ने इसी सड़क मार्ग से होकर प्रभावित क्षेत्रों का दौरा किया और यहां हुए नुकसान का जायजा लिया। प्रतिभा सिंह ने कहा कि चंडीगढ़-मनाली नेशनल हाईवे मंडी से लेकर कुल्लू तक बहुत बूरी तरह से क्षतिग्रस्त हुआ है और इसे पूरी तरह से ठीक होने में अभी लंबा समय लग सकता है। ऐसे में कुल्लू जिला के लिए सभी प्रकार के सामान की सप्लाई होना बेहद जरूरी है। सरकार को मंडी से कुल्लू वाया कटौला सड़क पर ज्यादा ध्यान देने की जरूरत है ताकि इसे हर समय सुचारू रखकर कुल्लू की कुनैक्टिविटी को जारी रखा जा सके।
प्रतिभा सिंह ने फिर से प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को उनके दूसरे घर में हुए नुकसान की याद दिलाई। प्रतिभा सिंह ने कहा कि इस आपदा की घड़ी में प्रधानमंत्री को अपने दूसरे घर की सुध भी लेनी चाहिए। यह मौका राजनीति करने का नहीं है क्योंकि प्रदेश में बारिश के कारण बहुत ज्यादा नुकसान हुआ है। इस समय मिलकर काम करने की जरूरत है और केंद्र की मदद के बीना प्रदेश को मिले आपदा के जख्मों को नहीं भरा जा सकता। प्रधानमंत्री को पता है कि प्रदेश को कितना नुकसान हुआ है लेकिन उनकी तरफ से मदद का इंतजार है। उन्होंने पीएम आवास योजना के तहत प्रदेश के लिए छ हजार नए घरों की स्वीकृति प्रदान करने के लिए केंद्र सरकार का आभार भी जताया और इसी प्रकार से और मदद करने की मांग भी की।