
डेली हिमाचल न्यूज़ : डेस्क
देहरादून की उत्तरकाशी तहसील बडकोट क्षेत्र में राजगढी के पास एक यूटिलिटी दुर्घटनाग्रस्त हो गया है। इस वाहन में 15-16 स्कूली बच्चे सवार थे, जिन्हें लेकर यूटिलिटी स्कूल छोड़ने जा रही थी. यूटिलिटी पलटते के बाद करीब 50 मीटर नीचे खाई में जा गिरी।

जानकारी के अनुसार सोमवार सुबह राजगढी के पास एक यूटिलिटी पटलने की सूचना मिलते ही 108 आपातकालीन सेवा तथा पुलिस टीम मौके पर पहुंची। इससे पहले वाहन के खाई में गिरते ही चीख-पुकार मच गई। आवाज सुनते ही ग्रामीण बचाने के लिए दौड़े। बच्चों को सुरक्षित निकाला गया। गनीमत रही कि बड़ा हादसे होने से टल गया। कुछ बच्चों को चोटें आई है। जिनका प्राथमिक उपचार किया जा रहा है। स्कूल जा रहे सभी बच्चे बनाल पट्टी के थानकी और भानी गांव के हैं। हादसे के बाद से बच्चे डरे हुए हैं। वहीं पुलिस भी मौके पर पहुंचकर मामले की जांच में जुट गई है।

Author: Daily Himachal News
About The Author
