मंडी : हिमाचल प्रदेश कांग्रेस के वरिष्ठ नेता कौल सिंह ठाकुर ने मंडी जिला के पराशर मे पत्रकार वार्ता को संबोधित करते हुए कहां की जलशक्ति मंत्री महेंद्र सिंह ठाकुर ने मुख्यमंत्री जयराम ठाकुर भ्रष्टाचार करना व झूठ बोलना सिखा दिया है। उन्होंने कहां की प्रदेश मे आज मंहगाई, भ्रष्टाचार व घोटाला चरम सीमा पर है उन्होंने घोटाले को लेकर जलशक्ति विभाग मे पाइपों की गुणवत्ता न होने पर सीबीआई से जांच की मांग की है. जयराम ने जलशक्ति विभाग मे महेंद्र सिंह का फोटो लगाया है जबकि सुप्रीम कोर्ट द्वारा यह लागू है कि विभागों की होल्डिंग मे सीएम, राज्यपाल व मुख्य न्यायाधीश की फोटो लगती है उन्होंने हाई कोर्ट से मांग की है की कंटेंम्पट आफ कोर्ट से इसकी जांच हो. उन्होंने कहा कि जयराम ठाकुर ने अपने चुनाव घोषणा पत्र की एक भी बात पूरी नहीं की है उन्होंने कहा जयराम ठाकुर ने कहा था कि हम भूमि अधिग्रहण मे 2 गुणा फैक्टर लागू करेंगे पर वो भी लागू नहीं हो पाया तथा पठानकोट-मंडी फोरलेन सडक को बीच रास्ते मे टूलेन किया गया है।