जन-भलाई और हिमाचल को विकास का आदर्श बनाने को समर्पित रहे सरकार के साढ़े 4 साल : सीएम जयराम ठाकुर

👇समाचार सुनने के लिए यहां क्लिक करें

मंडी/थुनाग : अपने एक दिवसीय दौरे में बुधवार को सराज के थुनाग पहुँचे मुख्यमंत्री जयराम ठाकुर ने यहां लोक निर्माण विभाग के विश्राम गृह के विस्तार कार्य समेत अन्य विकास कार्यों का जायजा लिया और नियोजित विकास को लेकर आवश्यक दिशा निर्देश दिए। इस मौके मुख्यमंत्री की धर्म पत्नी एवं राज्य रेडक्रॉस सोसायटी के अस्पताल कल्याण अनुभाग की अध्यक्ष डॉ साधना ठाकुर भी उनके साथ रहीं। मुख्यमंत्री ने विश्राम गृह में लोगों की समस्याएं भी सुनीं और मौके पर उनका समाधान किया। मुख्यमंत्री ने कहा कि जन कल्याण ही प्रदेश सरकार की प्राथमिकता है, इसी मकसद से सरकार ने अनेक लोक हितकारी योजनाएं चलाई हैं। सेवा और सिद्धि के ये साढ़े 4 साल जन भलाई और  हिमाचल को विकास का आदर्श बनाने को समर्पित रहे हैं।

जयराम ठाकुर ने कहा कि हर हिमाचली को सशक्त बनाने, सबके जीवन में खुशहाली लाने के लिए प्रदेश सरकार लगातार काम कर रही है। एचआरटीसी बसों में महिलाओं को आधे किराये की सौगात हो, गांव के लोगों के लिए मुफ्त पानी की सुविधा हो या सभी के लिए 125 यूनिट तक मुफ्त बिजली की सहूलियत हो, ये सभी फैसले जन हित और जन कल्याण को समर्पित हैं।
उन्होंने कहा कि सरकार ने हर घर पेयजल की अच्छी सुविधा, घर द्वार के समीप अच्छी शिक्षा और बेहतर स्वास्थ्य सेवाएं सुनिश्चित बनाने को प्रभावी कदम उठाए हैं। इसके अलावा महिलाओं- युवाओं को रोजगार – स्वरोजगार लगाने में हर सम्भव मदद दी जा रही है। हमारा प्रयास है कि प्रधानमंत्री श्री नरेंद्र मोदी के  विजन के अनुरूप आत्म निर्भर भारत बनाने में हिमाचल और हिमाचल का हर नागरिक अग्रणी भूमिका में हो। उन्होंने लोगों से विकास योजनाओं का पूरा लाभ लेने का आग्रह किया।
इस मौके उपायुक्त अरिंदम चौधरी, अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक आशीष शर्मा और अन्य विभागों के अधिकारी,सीडी कॉपरेटिव सोसायटी के अध्यक्ष कमल राणा,पंचायत समिति अध्यक्ष देवेंद्र रावत, जिला परिषद सदस्य खेम दासी,भाजपा प्रदेश कार्यकारिणी सदस्य गुलजारी लाल, पितांबर ठाकुर, सीडी बैंक चेयरमैन कमल राणा, भाजपा महामंत्री भीषण ठाकुर,टीकम ठाकुर सहित बीजेपी के अन्य पदाधिकारी, कार्यकर्ता और स्थानीय लोग मौजूद रहे। 

Read More

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

और पढ़ें

error: Content is protected !!