
….
डेली हिमाचल न्यूज़ : मंडी – पंडोह : विशाल वर्मा

…..
हिमाचल पुलिस के कर्मचारी जहा दिन रात अपनी ड्यूटी बखूबी निभाते है वही इनकी ईमानदारी का भी हर कोई कायल है। जानकारी देते हुए ट्रैफिक हाइवे पंडोह से झिडी तक के ट्रैफिक इंचार्ज गुलजार खान ने बताया की वो रविवार दिन को लगभग 12 बजे पंडोह डेम वेकल्पिक मार्ग पर अपनी ड्यूटी दे रहे थे। इस दौरान मनाली से दिल्ली की तरफ जा रही एक बाइक से बैग सड़क पर गिर गया। उसकी सूचना इन्हे गाड़ी वालो से मिली और गुलजार खान ने मौके पर पहुंच कर बैग को अपने कब्जे में ले लिया। इसके बाद इन्होंने इसकी सूचना अपने अधिकारियो को भी दे दी। गुलजार खान ने जाने वाली लगभग सभी गाड़ियों वालो को कहा की अगर कोई आगे अपना बैग ढूंढ रहा होगा तो उसको इसकी सूचना दे. वहीं लगभग 1 घंटे के बाद एक बाइक वाला अपना बैग ढूंढता हुआ मौके पर आ गया। गुलजार खान ने उससे बैग में सामान की जानकारी और पहचान बताने के पश्चात बैग उसे सौंप दिया। बैग मालिक प्रदीप कुमार ने बताया की बैग में इनका जरूरी सामान और दस्तावेज थे और इसके गुम होने के बाद वे काफी परेशान भी हो गए थे। इसके लिए उन्होंने पुलिस कर्मचारी गुलजार खान और हिमाचल पुलिस का आभार जताया। प्रदीप कुमार ने कहा की हिमाचल पुलिस बहुत ही ईमानदार है और सब की सहायता के लिए हमेशा तत्तपर रहती है।

Author: Daily Himachal News
