नेशनल हाईवे-21 चंडीगढ़-मनाली पर टला बड़ा सड़क हादसा, बीएसएल नहर में गिरने से बाल-बाल बचा ट्रक…!!!
1 min read


…..
डेली हिमाचल न्यूज़ : मंडी – सुंदरनगर
…..
हिमाचल प्रदेश में सड़क हादसों का दौर लगातार जारी है। ताजा घटनाक्रम में नेशनल हाईवे-21 चंडीगढ़-मनाली पर एक बड़ा सड़क हादसा टल गया है। मामले में बीती देर रात मंडी जिला के सुंदरनगर में एलपी ट्रक बीएसएल नहर में गिरने से बाल-बाल बच गया। जानकारी के अनुसार चंडीगढ़-मनाली हाईवे पर बीती देर रात करीब 12 बजे एक ट्रक नंबर एचपी-33-सी-1147 बिलासपुर से मंडी की ओर जा रहा था। इसी दौरान जब ट्रक सुंदरनगर के नरेश चौक के समीप पहुंचा तो सामने से कार को ओवरटेक कर रहे एक अन्य ट्रक से अपने को बचाते हुए साथ लगती बीएसएल नहर की रेलिंग से टकरा गया। गनीमत यह रही कि ट्रक रेलिंग के साथ टकराने पर सड़क पर ही रूक गया। इस कारण ट्रक का आधा हिस्सा हवा में लटक गया। हादसे में ट्रक चालक और अन्य किसी व्यक्ति को कोई भी चोट नहीं आई है। हादसाशुदा ट्रक मंडी का बताया जा रहा है। घटना की सूचना मिलते ही पुलिस ने मौके पर पहुंच कर जांच शुरू कर दी है।
मामले पर डीएसपी सुंदरनगर भारतभूषण ने कहा कि बीती देर रात बिलासपुर से मंडी की ओर जा रहे एक ट्रक बीएसएल नहर की रेलिंग से टकराने का मामला सामने आया है। उन्होंने कहा कि पुलिस को सूचना मिलने पर मौके पर जांच शुरू कर दी गई है।
