
मंडी जिला के सुंदरनगर विधानसभा क्षेत्र की पिछड़ी एवं दुर्गम पंचायत सेरीकोठी के एक छोटे से गांव खील की रोशनी ठाकुर उड़ीसा के भुवनेश्वर स्थित AIIMS में बतौर नर्सिंग ऑफिसर अपनी सेवाएं देंगी। रोशन ठाकुर के चयन से क्षेत्र में खुशी की लहर दौड़ गई है। रोशनी ठाकुर ने जमा दो तक की शिक्षा सरस्वती विद्या मंदिर रिकोंगपिओ किन्नौर से उतीर्ण की तथा पोस्ट बेसिक नर्सिंग की पढ़ाई शिवालिक नर्सिंग संस्थान शिमला से पूरी की। रोशनी की माता प्रेम कुमारी तथा पिता मस्त राम चौहान वर्तमान समय में निदेशालय उद्यान एवं बागवानी विभाग शिमला में कार्यरत हैं। रोशनी की छोटी बहन रजनी भी उन्ही के नक्शे कदम पर चल रही हैं और मौजूदा समय में बीएससी नर्सिंग की पढ़ाई कर रही है। रोशनी का सपना बचपन से ही मेडिकल फील्ड में जाकर लोगों की सेवा करना रहा। जिसको वह अब AIIMS भुवनेश्वर में बतौर नर्सिंग ऑफिसर चयन होने के बाद पूरा करेगी।

Author: Daily Himachal News
