December 7, 2023

सुंदरनगर : दुर्गम क्षेत्र की रोशनी ठाकुर AIIMS भुवनेश्वर में बनी नर्सिंग ऑफिसर, क्षेत्र में खुशी की लहर…!!!

1 min read
डेली हिमाचल न्यूज़ : सुंदरनगर

मंडी जिला के सुंदरनगर विधानसभा क्षेत्र की पिछड़ी एवं दुर्गम पंचायत सेरीकोठी के एक छोटे से गांव खील की रोशनी ठाकुर उड़ीसा के भुवनेश्वर स्थित AIIMS में बतौर नर्सिंग ऑफिसर अपनी सेवाएं देंगी। रोशन ठाकुर के चयन से क्षेत्र में खुशी की लहर दौड़ गई है। रोशनी ठाकुर ने जमा दो तक की शिक्षा सरस्वती विद्या मंदिर रिकोंगपिओ किन्नौर से उतीर्ण की तथा पोस्ट बेसिक नर्सिंग की पढ़ाई शिवालिक नर्सिंग संस्थान शिमला से पूरी की। रोशनी की माता प्रेम कुमारी तथा पिता मस्त राम चौहान वर्तमान समय में निदेशालय उद्यान एवं बागवानी विभाग शिमला में कार्यरत हैं। रोशनी की छोटी बहन रजनी भी उन्ही के नक्शे कदम पर चल रही हैं और मौजूदा समय में बीएससी नर्सिंग की पढ़ाई कर रही है। रोशनी का सपना बचपन से ही मेडिकल फील्ड में जाकर लोगों की सेवा करना रहा। जिसको वह अब AIIMS भुवनेश्वर में बतौर नर्सिंग ऑफिसर चयन होने के बाद पूरा करेगी।

रोशनी ने मीडिया के साथ विशेष बातचीत के दौरान कहा कि उनकी इस उपलब्धि का पूरा श्रेय उनके माता पिता को जाता है जिन्होंने उन पर विश्वास जताया और इस मुकाम तक पहुंचने में साथ दिया। रोशनी के नर्सिंग ऑफिसर बनने पर परिवार तथा रिश्तेदारों के साथ पूरे क्षेत्र में खुशी का माहौल है कि उनके छोटे से क्षेत्र की बेटी देश के सबसे बड़े मेडिकल संस्थान में सेवाएं देंगी। रोशनी ने सभी युवा बेटियों को संदेश दिया है कि वह खुद पर भरोसा रखें पढ़ाएं और स्वंय को साबित करने का जरूर अवसर दें।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!