
डेली हिमाचल न्यूज़ : मंडी
अभिलाषी विश्वविद्यालय चैलचौक, मंडी के अन्तर्गत सभी विभागों के अंतिम वर्ष में पढ़ने वाले छात्रों के लिए इंटरनेशनल करियर फेयर 2023 का आयोजन किया गया। इस इंटरनेशनल करियर फेयर का आयोजन अंतर्राष्ट्रीय कंपनी कैनम के सौजन्य से किया गया। जिसमें छात्रों को विभिन्न देशों जैसे की ऑस्ट्रेलिया, न्यूजीलैंड, युनाइटेड किंगडम, जर्मनी व कनाडा की टॉप यूनिवर्सिटीज में आगामी पढ़ाई करने के लिए फ्री में कंसल्टेशन मुहैया करवाई गई। इस करियर फेयर में मुख्यातिथि के तौर पर विश्वविद्यालय के प्रो चांसलर डॉ. एलके अभिलाषी ने शिरकत की। उन्होंने छात्रों का मार्गदर्शन करते हुए बताया कि हिमाचल प्रदेश में पहली बार इस तरह के इंटरनेशल करियर फेयर का आयोजन हुआ है ताकि प्रदेश के छात्र अपने सपनों को लंबी उड़ान दे सकें और साथ ही साथ दुनिया की सर्वश्रेष्ठ टॉप यूनिवर्सिटी से उच्च शिक्षा ग्रहण करने के पश्चात उज्ज्वल भविष्य बना सकें। उन्होंने बताया की अभिलाषी यूनिवर्सिटी में पहले भी छात्रों के लिए जागरूकता सम्बन्धित कार्यक्रम आयोजित होते रहे हैं।
वहीं, इस प्रोग्राम के तहत अभिलाषी विवि से निदेशक एडमिशन व प्लेसमेंट डॉ. शैंपी दुग्गल ने भी छात्रों का मनोबल बढ़ाते हुए, पर्सनेलिटी डेवेलपमेंट, स्किल डेवलपमेंट, इंटरव्यू की तैयारी इत्यादि विषयों पर विद्यार्थियों को प्रेरित किया। वहीं, कैनम कम्पनी से नॉर्थ इंडिया ऑपरेशन मैनेजर गुरलीन कौर और मार्केटिंग हेड, हेम पांडे ने छात्रों को बाहरी देशों में चल रहे विभिन्न रिसर्च प्रोग्राम, इंटर्नशिप, स्कॉलरशिप स्कीमों के बारे में भी अवगत करवाया गया। इस करियर फेयर में अंतिम वर्ष के लगभग 500 से अधिक छात्रों ने बढ़चढ़ कर भाग लिया।
इस मौके पर अभिलाषी विश्वविद्यालय के चांसलर डॉ आर.के.अभिलाषी, वाइस चांसलर प्रोफेसर एच.एस. बनयाल, रजिस्ट्रार डॉ कपिल कपूर, जीनीयस एजुकेशन सोसाइटी की चेयरपर्सन डॉ. नर्वदा अभिलाषी, अभिलाषी एजुकेशन सोसाइटी की वाइस चेयरपर्सन डॉ. प्रोमिला अभिलाषी व सचिव नरेंद्र कुमार ने विद्यार्थियों के उज्ज्वल भविष्य के लिए उन्हें शुभकामनाएं दी।

Author: Daily Himachal News
About The Author
Post Views: 650
