डेली हिमाचल न्यूज़ : सुंदरनगर
सुंदरनगर में शहर के पुराना बस स्टैंड के समीप शुक्रवार को इंडसइंड बैंक की ब्रांच का उद्घाटन विधिवत रूप से सुंदरनगर विधायक राकेश जंवाल द्वारा किया गया। रीजनल हेड मोनिका नयनता व ब्ब्रांच हेड ऋत्विक दास विशेष रूप से उपस्थित रही। उन्होंने बताया कि बैंक की 16वीं ब्रांच सुंदरनगर में खुल चुकी है। इस अवसर पर विधायक राकेश जंवाल ने कहा कि सुंदरनगर क्षेत्र में सरकार और कई कंपनियों के सहयोग से लोगों को बेहतर सेवाएं पहुंचाने के लिए कई बैंक सहित अन्य कई चीज उपलब्ध करवाई जा रही हैं। उन्होंने कहा कि बैंक के माध्यम से लोग अपने लेनदेन को और सरल बना सकेगे। वहीं, बैंक की शाखा खुलने पर उन्होंने क्षेत्र वासियों को शुभकामनाएं दी।
इस अवसर पर उद्घाटन समारोह में नगर परिषद सुंदरनगर के अध्यक्ष जितेंद्र शर्मा, पार्षद नरेश वर्मा, पार्षद शिव सिंह सेन, रमन कौशल सहित अन्य लोग विशेष रूप से उपस्थित रहे।