डेली हिमाचल न्यूज़ : मंडी
क्षय रोगियों की सहायता के लिए चल रही निक्षय मित्र योजना के अंतर्गत जिला रेडक्रॉस मंडी ने 250 क्षय रोगियों को गोद लिया है। रोगियों को छह महीने के राशन की 1500 किटें मुख्य चिकित्सा अधिकारी के माध्यम भेजी गई। एडीसी मंडी एवं रैडक्रॉस की उपाध्यक्ष निवेदिता नेगी ने राशन किटों की गाड़ियों को विपाशा सदन मंडी में हरी झंडी दिखाकर रवाना किया। निवेदिता नेगी ने इस अवसर पर कहा कि केंद्र सरकार के टीवी उन्मूलन कार्यक्रम के अंतर्गत क्षय रोगियों की सहायता के लिए निक्षय मित्र योजना योजना शुरू की है। इसके तहत जिला रेडक्रॉस संस्था मंडी द्वारा मुख्य चिकित्सा अधिकारी के माध्यम से मंडी 250 क्षय रोगियों को छह महीने के राशन की 1500 किटों क्षय रोगियों को भेजी गई हैं।
उन्होंने कहा कि क्षय रोग से ग्रस्त रोगियों को विशेष पोषण की आवश्यकता रहती है। इसलिए इन 250 क्षय रोगियों को निशुल्क दवाओं के साथ राशन किट उपलब्ध करवाई गईं। उन्होंने कहा कि इस समय जिला में क्षय रोग के 1250 रोगी हैं और इनमें से 350 रोगियों को राशन की जरूरत है। इसके लिए उन्होंने जिला वासियों से निक्षय मित्र बन कर क्षय रोगियों की सेवा करने का आह्वान किया है। कोई भी व्यक्ति क्षय रोगी को गोद लेकर उनकी सेवा कर सकता है। बता दें कि इससे पूर्व भी रेडक्रॉस मंडी ने गोद लिए मंडी शहर के 15 रोगियों को छह महीने का राशन दिया गया था।