
मंडी/पंडोह, 12 अगस्त (विशाल वर्मा) : मंडी जिला के तहत बीते कल हुई प्रलयकारी बारिश के बाद अब लगातार पहाड़ियों से हो रहा अब भूस्खलन लोगों के जान पर एक बड़ा खतरा मंडरा रहा है। ताजा घटनाक्रम में नेशनल हाईवे- 21 चंडीगढ़ -मनाली पर शुक्रवार शाम एक बड़ा सड़क हादसा पेश आया है। मामले में मंडी-कुल्लू सड़क मार्ग पर पंडोह के समीप जोगनी माता मंदिर के पास भूस्खलन हुआ है। इस भूस्खलन की चपेट में एक आल्टो कार नंबर एचपी-12-9998 आ गई और इसमें एक युवक की मौके पर मौत और 2 अन्य गंभीर रूप से घायल हो गए। मृतक की शिनाख्त रवि कुमार(30) पुत्र राजकुमार निवासी गांव छात्तर भद्रवाड़ सरकाघाट के तौर पर हुई है। मृतक बतौर जूनियर इंजीनियर के तौर पर कार्य करता था। वहीं घटना में घायल युवकों की शिनाख्त धर्मेंद्र(39) पुत्र रामकृष्ण निवासी गांव झीन डाकघर घेरा तहसील सरकाघाट जिला मंडी(चालक) और राकेश कुमार (40) पुत्र रूपलाल गांव छात्तर भद्रवाड़ तहसील सरकाघाट जिला मंडी के तौर पर हुई है। दोनों घायल युवक महिंद्रा फाइनेंस के लिए कुल्लू में कार्य करते हैं। घायलों को उपचार के लिए जोनल अस्पताल मंडी ले जाया गया है और मृत का शव डेड हाउस मंडी में रखा गया है।

मामले की पुष्टि करते हुए पुलिस अधीक्षक मंडी शालिनी अग्निहोत्री ने कहा कि घायलों को उपचार के लिए अस्पताल लाया गया है। उन्होंने कहा कि स्थानीय पुलिस द्वारा मौके पर कार्रवाई अमल में लाई जा रही है।



Author: Daily Himachal News
About The Author
