सुंदरनगर, 12 अगस्त : आबकारी एवं कराधान विभाग ने बिना दस्तावेजों के सोने के आभूषण ले जा रहे पंजाब के एक व्यापारी से तीन लाख रूपये जुर्माना वसूला है। विभाग के सहायक आयुक्त प्रवीण ठाकुर व सुरिंद्र कुमार की अगुवाई में सहायक राज्य कर व आबकारी अधिकारी हंसराज व स्वराज ठाकुर की टीम को गुप्त सूचना मिली कि पंजाब के अमृतसर का एक व्यापारी सोने के आभूषण बेचने के लिए बस स्टैंड के समीप जलशक्ति विभाग के कार्यालय के बाहर अपनी गाड़ी में बैठा हुआ है। सूचना मिलने पर टीम ने त्वरित कार्रवाई करते हुए छापा मारा तो गाड़ी में से करीब पचास लाख की कीमत के सोने के आभूषण बरामद हुए। व्यापारी इन आभूषणों के बारे में विभाग को किसी प्रकार का बिल व दस्तावेज नहीं दिखा पाया। जिस पर विभाग ने कार्रवाई करते हुए उससे मौके पर ही तीन लाख रूपये की राशि जुर्माने के रूप में वसूल की।
सहायक आयुक्त प्रवीण ठाकुर ने बताया कि विभाग ने व्यापारी से इस बात की जानकारी भी ली है कि वह इतना सोना कहां से लाया था और उसे कहां बेचना था। ऐसे में व्यापारी का नाम और पता अभी गुप्त रखा गया है ताकि विभाग की आगामी कार्रवाई में किसी प्रकार की बाधा उत्पन्न न हो।