
कुल्लू : हिमाचल प्रदेश में मॉनसून सीजन में अब धीरे-धीरे अपना कहर बरसाना शुरू कर दिया है. ताज़ा मामले में
कुल्लू जिला के मणिकर्ण घाटी चोज गांव में बुधवार सुबह बादल फट गया जिस कारण कई घर भी इसकी चपेट में आ गए हैं. इसके साथ ही गांव की तरफ जाने वाला पुल भी क्षतिग्रस्त हो गया। ग्रामीणों ने इसकी कुल्लू जिला प्रशासन को दे दी है. सूचना मिलते ही पुलिस व प्रशासन की टीम भी मौके पर रवाना हो गई है।
जानकारी के अनुसार मंडी व कुल्लू जिला में देर रात से ही बारिश हो रही थी. ऐसे में वुधवार सुबह चोज गांव में बादल फट गया. बादल फटने के कारण नाले के साथ लगते घरों को भी काफ़ी नुकसान हुआ है। और गांव की तरफ जाने वाला एकमात्र पुल भी इसकी चपेट में आ गया, जिससे अब रेस्क्यू करने में भी प्रशासन को काफी दिक्कतों का सामना करना पड़ेगा। वही इस आपदा में कई लोगों की बहने की आशंका भी जताई जा रही है।
उधर, उपायुक्त कुल्लू आशुतोष गर्ग ने बताया कि बादल फटने की सूचना मिली है. पुलिस व प्रशासन की टीम मौके की रवाना हो गई है. उन्होंने लोगों से आग्रह किया है कि बरसात के मौसम को नदी-नालों के किनारें जाने से परहेज करें. और किसी भी आपातकालीन स्थिति में जिला प्रशासन के नंबरों पर संपर्क करें।

Author: Daily Himachal News
About The Author
Post Views: 688
