HIMACHAL : ढली में भूस्खलन से गाड़ी पर गिरा पत्थर, 14 वर्षीय युवती की मौत, दो घायल…..

👇समाचार सुनने के लिए यहां क्लिक करें

शिमला : हिमाचल प्रदेश में मॉनसून की बारिश लोगों पर कहर बनकर टूट रही है. ताज़ा मामले में शिमला जिले में भी मंगलवार रात हुई तेज बारिश 14 वर्षीय युवती की जान पर भारी पड़ गई. क्षेत्र के ढली पेट्रोल पम्प के नजदीक बुधवार सुबह हुए भूस्खलन की चपेट में आने से एक युवती की मौत हो गई. जबकि, दो अन्य घायल हो गए हैं. घायलों का आईजीएमसी अस्पताल शिमला में उपचार जारी है।

मृतक युवती की पहचान 14 वर्षीय करीना के रूप में हुई है. घायलों में 16 वर्षीय आशा व 24 वर्षीय कुलविंदर शामिल हैं. ये सभी एक परिवार के सदस्य है. और हरियाणा के जीरकपुर के रहने वाले हैं. भूस्खलन की जद में आने से एक गाड़ी को भी नुकसान पहुंचा है। भाई मौके पर पहुंचकर पुलिस मामले की जांच में जुट गई है।
जानकारी के अनुसार यह परिवार ढ़ली व इसके आस-पास आयुर्वेदिक दवा बेचने का काम करता है और इन्होंने ढली में सड़क किनारे एक टैंट लगाया था और सभी सदस्य इसी टैंट में रह रहे थे. सुबह 5 से 6 बजे के बीच पहाड़ी से मलबा गिरने से टैंट तबाह हो गया और परिवार के 3 सदस्य इसमें दब गए. इनमें एक की मौत हो गई और दो बच गए, जिनका आईजीएमसी में उपचार चल रहा है।
उधर, डीएसपी कमल वर्मा ने बताया की बुधवार सुबह भूस्खलन की चपेट में आने से एक 14 वर्षीय युवती की मौत जबकि दो लोग गंभीर रूप से घायल हो गए है जिनका उपचार अस्पताल में चल रहा है. उन्होंने कहा कि मामले की पुलिस मामले में जांच कर रही है।

Read More

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

और पढ़ें

error: Content is protected !!