मंडी/सुंदरनगर : हिमाचल प्रदेश के मंडी जिला के एचआरटीसी के सुंदरनगर डिपो में बसों को ज्यादा कमी के बावजूद महज चार ही बसें नई मिल पाई हैं जबकि 11 बसें पूरी तरह से कंडम हो चुकी है। ऐेसे में चार नई बसेें भी सुंदरनगर डिपो के लिए नाकाफी साबित हुई है। बसें कम होने के कारण सुंदरनगर डिपो में कई रूट प्रभावित हो रहे हैं और लोगों को परेशानिओ का सामना करना पड़ रहा है। हालांकि प्रदेश में बसों की नई खेप आने पर बसों की कमी पूरी होने की उम्मीद जगी थी लेकिन सुंदरनगर डिपो को मात्र चार बसों के साथ ही संतोष करना पड़ा।
……..
बसों की कमी के कारण लंबी दूरी के प्रभावित होने वाले प्रमुख रूटों में सुबह 6 बजे चलने वाला सुंदरनगर-पठानकोट तथा 10 बजे चलने वाला सुंदरनगर-डेरा ब्यास रूट प्रमुख हैं। इसके अलावा कई लोकल रूट भी प्रभावित हो रहे हैं। लंबी दूरी के रूट न चलने के कारण लोगों को आवागमन में परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है।
……..
सुंदरनगर डिपो में कुल 93 बसेें थी जिनमें से 11 बसों को कंडम करार देते हुए उन्हें किसी भी रूट पर नहीं भेजा जा रहा है जबकि चार नई बसेें डिपो में पहुंची है जिनको मिलाकर अब डिपो में 86 बसेें ही लोगों को आवागमन की सुविधा प्रदान कर रही है। इनमें भी दो इलैक्ट्रिकल और तीन माजदा शामिल है। इलैक्ट्रिकल बसों को कालोनी रूट पर ही चलाया जाता है। सुंदरनगर डिपो के कुल 80 रूट हैं जिनमें से कई स्थानों पर बसें दिन दो बार भी जाती है तथा इनको मिलाकर कुल 143 रूट बन जाते हैं। परंतु बसें कम होने के कारण कई बार ये रूट प्रभावित होते हैं।
……..
उधर, वुधवार को सुंदरनगर बस अड्डा इंचार्ज रामलाल ने बताया कि 11 बसें कंडम हो चुकी है। डिपो को चार नई बसेें मिली है। जितनी बसें उपलब्ध हैं उन्हें विभिन्न रूटों पर भेजा जाता है। जैसे ही और गाडिय़ां आएगी सभी रूटों पर नियमित बसें चलाई जाएगी।
Author: Daily Himachal News
Post Views: 559