डेली हिमाचल न्यूज़ : कुल्लू – आनी
15 दिसंबर को अपनी बेटी के घर निकली और फिर लापता हुई 80 वर्षीय वृद्धा का शव 6 दिनों बाद शमशर के समीप खड्ड में पानी के बीच मिला है। जिसकी शिनाख्त अकलू देवी (80) पत्नी शंकर दास गांव भुठी डाकघर पुएग, तहसील आनी के रूप में हुई है। पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर इसका पोस्टमार्टम करवाकर परिजनों को सौंप दिया है। और जांच शुरू कर दी है।
जानकारी के अनुसार वृद्ध महिला अकलू देवी 15 दिसंबर को अपने घर से चवाई में अपनी बेटी के घर जाने को पैदल निकली थी। जिसे 15 दिसंबर की शाम को ही शमशरी महादेव मंदिर के पास अंतिम बार देखा गया था। लेकिन जब महिला न तो अपनी बेटी के घर पहुंची न ही वापिस अपने घर तो परिजनों ने गुमशुदगी की रिपोर्ट आनी थाना में दर्ज करवाई। वहीं, अब परिजनों ने अंदेशा जताया है कि खड्ड पार करते समय अकलू देवी का पांव फिसल गया होगा और पानी मे डूबने से उसकी मौत हुई होगी। वहीं, पुलिस ने शव का पोस्टमार्टम करवा परिजनों के हवाले कर दिया है और जांच शुरू कर दी है।
डीएसपी आनी चंद्रशेखर कायथ ने मामले की पुष्टि करते हुए बताया कि पुलिस ने मामला दर्ज कर लिया है और जांच की जा रही है।