
डेली हिमाचल न्यूज़ : चिंतपूर्णी
हिमाचल प्रदेश के ऊना जिला के विश्व विख्यात शक्तिपीठ मां चिंतपूर्णी के दरबार में वीरवार को बाबा श्री माईदास सदन में एडीसी ऊना महेंद्र पाल गुर्जर की अध्यक्षता में नववर्ष मेले को लेकर बैठक का आयोजन किया गया। जिसमें मेले के दौरान क्या व्यवस्था रहेगी इसको लेकर चिंतन किया गया। वहीं बैठक समाप्त होने के बाद एडीसी महेंद्र पाल गुर्जर ने मीडिया से बातचीत करते हुए बताया कि 31 दिसंबर और 1 जनवरी 2024 दो दिन का मेला माता चिंतपूर्णी के दरबार में सजेगा। मेले के दौरान मंदिर 24 घंटे खुला रहेगा। डीएसपी अंब व एसडीम अंब मेला अधिकारी होंगे इसके अलावा मेले के दौरान 300 के करीब पुलिस और होमगार्ड के जवान जिम्मा संभालेंगे और क्षेत्र को चार सेक्टर में बांटा गया है।


Author: Daily Himachal News
About The Author
Post Views: 663
