नए साल पर कुल्लू मनाली जाने का है प्लान तो जरूर पढ़े यह खबर, ट्रैफिक को लेकर पुलिस की एडवाइजरी जारी…!!!

👇समाचार सुनने के लिए यहां क्लिक करें

डेली हिमाचल न्यूज़ : मंडी

नए साल का जश्न मनाने के लिए पर्यटक भारी संख्या में हिमाचल प्रदेश के कुल्लू मनाली पहुंच रहे हैं. पर्यटको को किसी प्रकार की परेशानी का सामना न करना पड़े इसको लेकर हिमाचल प्रदेश की मंडी पुलिस ने ट्रैफिक व्यवस्था को सुचारू रूप से चलाने के लिए एक एडवाइजरी जारी की है। मंडी पुलिस ने 28 दिसंबर 2023 से 3 जनवरी 2024 तक कटौला कमांद सड़क मार्ग से सफर करने के अपील की है।

एएसपी मंडी सागर चंद्र ने बताया मंडी से कुल्लू नेशनल हाईवे पंडोह के पास 14 अगस्त 2023 को हुए फ्लैश फ्लड के कारण बह गया था जो अभी तक बहाल नहीं हो पाया है। जिस कारण नेशनल हाईवे का पूरा ट्रैफिक अस्थाई तौर पर बनाए गए पंडोह डैम बाईपास लिंक रोड़ से चलाया जा रहा है जो नेशनल हाईवे के भारी ट्रैफिक को चलाने के लिए उपयुक्त नहीं है। नए वर्ष के दृष्टिगत भारी संख्या में सैलानी कुल्लू – मनाली जा रहे हैं जिस कारण उपरोक्त पंडोह डैम लिंक रोड़ पर ट्रैफिक जाम लग रहा है और आगे भी लगने की संभावना है। उन्होंने सभी पर्यटक व वाहन चालकों से अपील करते हुए कहा कि 28 दिसंबर 2023 से 3 जनवरी 2024 तक मंडी तथा कुल्लू के बीच यात्रा करने वाले सभी छोटे वाहन चालक अपनी यात्रा वाया कटौला कमांद सड़क मार्ग से करें। ताकि ट्रैफिक व्यवस्था को सुचारू रूप से चलाया जा सके। उन्होंने कहा की किसी भी आपातकाल स्थिति में वह जिला पुलिस के दिए गए 01905223374, 8988484848 नंबरों पर संपर्क कर सकते हैं।

About The Author

Read More

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

और पढ़ें

error: Content is protected !!