
डेली हिमाचल न्यूज़ : सुंदरनगर
हिमाचल पथ परिवहन निगम चालक यूनियन सुंदरनगर के चुनाव में गंगा राम चौधरी को अध्यक्ष और हेम सिंह ठाकुर को प्रधान चुना गया है। चुनाव वीरवार को यूनियन के प्रदेश अध्यक्ष मान सिंह ठाकुर की अध्यक्षता में आयोजित हुए। इस मौके पर गोपाल सिंह व पंकज शर्मा को वरिष्ठ उपाध्यक्ष, फते सिंह, अमृत लाल व नवल किशोर को उपाध्यक्ष, बिहारी लाल को सचिव, पवन कुमार को मुख्य सलाहकार, नरपत राम को प्रेस सचिव, हंसराज को लेखा परीक्षक तथा मस्त राम, कश्मीरी लाल, जयराम, घनश्याम सिंह, टेक सिंह, पवन कुमार, गुरुदेव सिंह, संजीव कुमार, नेत्र सिंह, नवनीत कुमार, ओम प्रकाश, ज्ञानचंद, घनश्याम सिंह, प्रकाश, श्याम लाल, बंसी राम व लेखराज शर्मा को कार्यकारिणी सदस्य चुना गया है।


Author: Daily Himachal News
About The Author
Post Views: 338
