डेली हिमाचल न्यूज़ : सुंदरनगर
कांग्रेस के 139वें स्थापना दिवस पर वीरवार को प्रदेशभर में पार्टी कार्यक्रम आयोजित किए। इसके साथ ही बूथ स्तर पर लोगों को कांग्रेस की विचारधार, नितियों व कार्यक्रमों के बारे में भी अवगत करवाया गया। इसके साथ ही निहरी क्षेत्र के बैहली में पूर्व मुख्य संसदीय सचिव एवं विधायक सोहनलाल लाल ठाकुर द्वारा पार्टी ध्वज फहराया गया। इस अवसर पर सोहनलाल ठाकुर ने कहा कि कांग्रेस नेताओं के कड़े संघर्ष व बलिदान से देश को आजादी मिली। उन्होंने कहा कि कांग्रेस एक राजनीतिक दल ही नहीं एक विचारधारा है, जो देश में विघटनकारी शक्तियों के खिलाफ लड़ रही है। सोहनलाल ठाकुर ने कहा कि लोकसभा चुनाव में अब बहुत थोड़ा समय रह गया है। इसलिए इन चुनाव में पार्टी की जीत के लिए सभी को तन-मन से कार्य करना होगा। उन्होंने कहा कि प्रदेश के भाजपा नेता झूठ बोल कर लोगों को गुमराह करने का प्रयास करते हैं। उन्होंने कहा कि लोगों के बीच कांग्रेस की विचारधारा का प्रचार-प्रसार करना समय की मांग है तथा पार्टी कार्यकर्ता इस दिशा में काम कर रहे हैं। उन्होंने कहा कि कांग्रेस देश की सबसे पुरानी पार्टी है तथा इसने स्वतंत्रता संग्राम के साथ-साथ देश के विकास में ‘बड़ी’ भूमिका निभाई है।
Author: Daily Himachal News
Post Views: 685