
डेली हिमाचल न्यूज़ : सुंदरनगर
सुंदरनगर के राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक विद्यालय मलोह में वार्षिक पारितोषिक वितरण समारोह आयोजित किया गया। इस कार्यक्रम में पूर्व मुख्य संसदीय सचिव एवं विधायक सोहनलाल ठाकुर ने बतौर मुख्य अतिथि शिरकत की। इस अवसर पर विद्यार्थियों ने रंगारंग सांस्कृतिक कार्यक्रम भी प्रस्तुत किया, जिसमें पहाड़ी नाटी, हरियाणवी नृत्य, पंजाबी नृत्य, लुड्डी, देशभक्ति संगीत व अन्य तरह की सांस्कृतिक कार्यक्रमों ने खूब वाहवाही लूटी। प्रधानाचार्य कमल सिंह ने मुख्यातिथि व आए हुए अन्य सभी मेहमानों का स्वागत किया और विद्यालय की वार्षिक रिपोर्ट प्रस्तुत की। मुख्य अतिथि ने मेधावी विद्यार्थियों को पुरस्कार भी वितरित किए। मुख्य अतिथि ने खेलकूद व शैक्षणिक गतिविधियों में अव्वल रहे छात्र-छात्राओं को भी सम्मानित किया। मुख्य अतिथि ने अपने संबोधन में कहा कि प्रदेश सरकार शिक्षा के क्षेत्र में भविष्य की चुनौतियों को देखते हुए व्यापक सुधार की योजना बनाई जा रही है और प्रदेश सरकार शिक्षण कार्य में गुणवत्ता लाने के लिए प्रतिबद्ध है। उन्होंने कहा कि शिक्षा विभाग में एक साथ 6 हजार पदों को भरने की स्वीकृति कैबिनेट ने प्रदान की है। जिसमें आने वाले समय में दुर्गम क्षेत्रों में रिक्त चल रहे हैं विभिन्न पदों को भरा जाएगा। उन्होंने कहा कि सभी विद्यार्थियों को शिक्षा के साथ अच्छे संस्कारों को ग्रहण करने तथा अपने माता-पिता, बड़ों का और अपने गुरुजनों का सम्मान करने की अपील की। उन्होंने बच्चों से मोबाइल से दूर रहकर अपने लक्ष्य हासिल करने का आह्वान किया। इस मौके पर मुख्यातिथि ने बच्चों के सांस्कृतिक कार्यक्रम के लिए 11 हजार रुपए की राशि भेंट की।

इस अवसर पर जिला कांग्रेस महामंत्री निक्कू राम, महामंत्री संतराम, ब्लॉक कांग्रेस महासचिव हरनाम सिंह, बीडीसी सदस्य विनीत, बीडीसी सदस्य महेश शर्मा, युवा कांग्रेस अध्यक्ष हितेश शर्मा, उप प्रधान पिताम्बर, पूर्व प्रधान खूबराम, पूर्व प्रधान जोगल राम, गोपाल, इंद्र सिंह और अन्य कार्यकर्ता और स्थानीय जनता उपस्थित थे।

Author: Daily Himachal News
