
डेली हिमाचल न्यूज़ : सुंदरनगर
राज्यस्तरीय नलवाड़ एवं देवता मेला-2024 के सफल आयोजन को लेकर सुंदरनगर प्रशासन ने स्थानीय लोगों से सुझाव आमंत्रित किए है। राज्यस्तरीय नलवाड़ एवं देवता मेला कमेटी सुंदरनगर के चेयरमैन एवं एसडीएम गिरीश समरा ने कहा कि इस बार राज्यस्तरीय नलवाड़ एवं देवता मेले का एक नया स्वरूप देने के लिए नई गतिविधियां आयोजित की जानी प्रस्तावित है। राज्यस्तरीय नलवाड़ मेला-2024 की थीम ‘सुंदरनगर अगेंस्ट ड्रग्स’ रहेगा और मेले के दौरान विभिन्न गतिविधियों से नशे पर अंकुश लगाने का अभियान जारी रहेगा। दोनों मेलों में स्थानीय सामाजिक संस्थाओं के साथ-साथ क्षेत्रवासियों की सहभागिता सुनिश्चित की जाएगी। इसमें सुंदरनगर शहर के मुख्य बाजार में भी मेले से संबंधित गतिविधियां आयोजित की जाएंगी। उन्होंने कहा कि इस बार प्रशासन द्वारा मेले के आयोजन के साथ बॉडीबिल्डिंग, क्वीज प्रतियोगिता, सौंदर्य प्रतियोगिता, किसान मेले के तहत गोष्ठी, जागरूकता अभियान, कृषि के उन्नत तकनीक के उपकरणों की प्रदर्शनी आदि गतिविधियां प्रस्तावित हैं। मेले के दौरान आयोजित होने वाले दंगल को भी नया स्वरूप देते हुए अंतरराष्ट्रीय और राष्ट्रीय स्तर के पहलवानों को आमंत्रित किया जाएगा। गिरीश समरा ने कहा कि मेलों के दौरान आयोजित होने वाली खेलकूद प्रतियोगिताओं को महिला और पुरूष वर्ग के लिए इस बार पंचायत स्तर पर आयोजन किया जाना प्रस्तावित है। कला के क्षेत्र को लेकर इस बार ‘मंडी कलम’ के स्लोगन को लेकर पेंटिंग प्रतियोगिता का आयोजन करवाया जाना प्रस्तावित है।

इसके साथ नशे को लेकर ‘सुंदरनगर अगेंस्ट ड्रग्स’ के संदेश को जन-जन तक पहुंचाने के लिए हाफ मैराथन दौड़ के साथ पहली बार साईकिल रैली का भी आयोजन किया जाना प्रस्तावित है। गिरीश समरा ने कहा कि राज्यस्तरीय नलवाड़ एवं देवता मेला-2024 के आयोजन को लेकर आम बैठक जल्द ही किया जाएगा।

Author: Daily Himachal News
About The Author
