डेली हिमाचल न्यूज़ : मंडी – धर्मपुर
प्रदेश भाजपा मीडिया सहप्रभारी रजत ठाकुर ने पार्टी कार्यालय में प्रेस वार्ता के माध्यम से पटवारी द्वारा रिश्वत मांगने के मामले में जल्दी कड़ा संज्ञान लेने की मांग उपायुक्त मंडी व प्रदेश सरकार से उठाई। उन्होंने आरोप लगाया कि धर्मपुर विधानसभा क्षेत्र में राहत के नाम पर बहुत बंदरवांट हुई है और ऐसे लोगों को राहत राशि जारी कर दी है जिनका नुकसान नहीं हुआ है। उन्होंने कहा कि भाजपा पहले से यह आरोप लगा रही थी यहां राहत राशि बांटने के नाम पर धांधली हो रही है लेकिन इस पर कोई गौर नहीं कर रहा था। उन्होंने कहा कि इस ओडियो के सामने आने से यह साबित हो गया कि यहां राहत के नाम पर कितना बड़ा घोटाला हुआ है। उन्होंने कहा कि वह ऐसे लोगों की लिस्ट तैयार कर रहे है जिनका नुकसान नहीं हुआ है लेकिन उन्हें राहत राशि मिली है और यह कांग्रेस पार्टी के कार्यकर्ता है। उन्होंने धर्मपुर विधानसभा क्षेत्र में हर विभाग में घोटाले चले हुए है चंद लोगों को ठेके दिये जा रहे है। उन्होंने कहा कि यहां सरेआम लुट चली हुई है और भाजपा आने वाले समय में इन घोटालों का पर्दाफाश करेगी। उन्होंने कहा कि धर्मपुर में किसी भी हालत में हो रहे घोटालों को सहन नहीं किया जायेगा। इस मौके पर भाजपा मंडलाध्यक्ष लेखराज, भाजयुमो मंडलाध्यक्ष नेकराम ठाकुर, भाजयुमो महामंत्री नवनीत ठाकुर, धर्मसिंह ठाकुर भी मौजूद रहे।