
डेली हिमाचल न्यूज़ : सुंदरनगर
प्रदेश सरकार सुखाश्रय की भांति बेसहारा गौ माता के लिए भी एक कोष स्थापित करे। यह बात राजीव गांधी पंचायती राज संगठन के प्रदेश सह संयोजक हीरापाल सिंह ठाकुर ने मीडिया से बातचीत करते हुए कही। हीरापाल ठाकुर ने कहा कि हर पंचायत या जिला परिषद वार्ड स्तर पर गौधन कार्यक्रम के तहत नीति बनाई जाए। इस योजना के माध्यम से महंगा दूध उत्पादन सस्ते में खरीदना साथ में गोबर वाली गारंटी पर भी काम हो सकता है। कांग्रेस ने चुनाव के समय जो गारंटियां जनता से की थी, उन्हें सीएम सुक्खू जल्द पूरा करेंगे। उन्होंने कहा कि इन गारंटियों में किसानों से गोबर और दूध खरीदने की भी गारंटी भी थी, जिस पर सरकार काम कर रही है। अगर सरकार सुखाश्रय की भांति बेसहारा गौमाता के लिए नई योजना के तहत एक कोष स्थापित करती है, तो इससे किसानों को भी फायदा और जनता का दूध गोबर भी बिकेगा, साथ में गौ संरक्षण ही होगा। उन्होंने कहा कि जनता से जो भी वादे कांग्रेस ने किए थे, उन्हें चरणबद्ध तरीके से पूरा किया जा रहा है। सबसे पहले हिमाचल प्रदेश के कर्मचारियों को ओपीएस देने का वादा कांग्रेस सरकार ने किया था, जिसे सरकार ने पूरा किया है। वहीं, महिलाओं को 1500 रुपये देने की बात भी सरकार ने कही थी। उसको लेकर भी सरकार ने कार्य करना शुरू कर दिया है।


Author: Daily Himachal News
