
शिमला, 16 अगस्त : हिमाचल पुलिस बैंड हार्मनी आफ पाइन अंतरराष्ट्रीय दादा साहेब फाल्के फिल्म फेस्टिवल में परफार्म करेगा। पुलिस बैंड के प्रभारी सब इंस्पेक्टर विजय कुमार ने बताया कि पुलिस बैंड को इसके लिए मुंबई से विशेष निमंत्रण मिला है। अगले साल 20 फरवरी को होने वाले इस फिल्म फेस्टिवल में देश के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी संग मंत्रीमंडल के अन्य सहयोगी और बालीवुड के दिग्गज भी शिरकत करेंगे। उन्होंने पुलिस बैंड को इन उंचाइयों तक पहुंचाने के लिए मुख्यमंत्री जयराम ठाकुर और डीजीपी संजय कुंडु का विशेष आभार व्यक्त किया है। उन्होंने कहा कि बेशक बैंड के कलाकारों ने इसके लिए मेहनत की है कि लेकिन मुख्यमंत्री और डीजीपी के विशेष सहयोग के बिना यहां तक पहुंचना आसान नहीं था।

बता दें कि हिमाचल पुलिस बैंड इससे पहले कलर टीवी चैनल पर प्रसारित होने वाले हुनरबाज शो में अपनी प्रतिभा का शानदार प्रदर्शन कर चुका है। इसी शो के दम पर पुलिस बैंड को पूरे देश में खूब सराहना और ख्याति मिली है।


Author: Daily Himachal News
