
जम्मू कश्मीर/अनंतनाग, 16 अगस्त : जम्मू कश्मीर के अनंतनाग जिला के पहलगाम फ्रिसलान चंदनवाड़ी रोड इलाके में आईटीबीपी के जवानों से भरी एक गाड़ी खाई में नदी किनारे गिर गई। बस पलट जाने से आईटीबीपी के सात जवान शहीद हो गए हैं. जबकि कई जवान घायल हुए हैं. इन्हें एयरलिफ्ट कर श्रीनगर आर्मी हॉस्पिटल भेजा गया है. और मौके पर रेस्क्यू ऑपरेशन जारी है।
आईटीबीपी जवानों को ले जा रही बस चंदनवाड़ी से पहलगाम जा रही थी. तभी बस के ब्रेक फेल होने के चलते बस खाई में गिर गई. बस में 39 जवान सवार थे. इनमें से 37 जवान ITBP के थे, जबकि 2 जवान जम्मू कश्मीर पुलिस के थे।

अपडेट जारी……

Author: Daily Himachal News
About The Author
Post Views: 269
