सूफी गायक लखविंदर वडाली और अनुज शर्मा के नाम रही राज्य स्तरीय नलवाड़ मेला सुंदरनगर की पहली सांस्कृतिक संध्या…!!!

👇समाचार सुनने के लिए यहां क्लिक करें

डेली हिमाचल न्यूज़ : सुंदरनगर : राज्य स्तरीय नलवाड़ मेला सुंदरनगर की पहली सांस्कृतिक संध्या में सूफी गायक लखविंदर वडाली, इंडियन आईडल फेम अनुज शर्मा और असीम शार्म ने अपने गीतों से श्रोताओं का खूब मनोरंजन किया। वहीं जादूगर जगमोहन नेगी ने जादुई कलाएं पेश कर सबको हैरान कर दिया। संध्या में स्थानीय कलाकारों ने भी अपनी प्रस्तुतियों से श्रोताओं को प्रभावित किया। संध्या का आगाज शहनाई वादक सूरजमणि ने शहनाई वादन के साथ किया। रात करीब 9 बजे सूफी गायक लखविंदर वडाली ने मंच संभाला और साहेब तेरी बंदगी से अपने कार्यक्रम का आगाज किया। जिसके उपरांत तू माने या न माने दिलदारा असा ते तैनू रब मनया, कोई जाने, रोग इश्क दा, पिया से नैना, हीर बन गई मैं फकीर बन गईआ, जुगनी, इश्क दा जाम, सजना दे देस, प्यार बीच दुख सुख सहना पैंदा, सोहना, सोहणी कंडे ते खड़ोके, इश्क दा जाम इत्यादी गीत पेश कर सबको झूमने पर मजबूर कर दिया। किए। इससे पहले इंडियन आईडल फेम अनुज शर्मा ने मंच संभालते ही माही माही, तुम क्या मिले, केसरिया तेरा इश्क पिया,तू है तो मुंझे क्या चाहिए, दिल गलती कर बैठा है, मेरी रुहका परिंदा, अंगडाईया इत्यादि गीत पेश किए।
इसके साथ ही लोक गायक हरदेव हरि, रेखा चौहान, कर्तिक कंवर, बादल राज कश्यप, विवेक मौर्या, श्रवण कुमार, दयानंद, विजय कुमार, सोहन सागर, आशुतोष रघुवंशी, तमन्ना कुमारी, रजनी ठाकुर, भागत राम एंड पार्टी, सीमा भारद्वाज, सन्नी वासुदेव,नवीन कुमार, दीक्षित कश्यप, आशवी, अरुण कुमार, रीना भारद्वाज, अनिल कुमार, अमनदीप, मोहन गुलेरिया, देवराज शर्मा, मधुनिका, सुरजीत चौहान, लवण्या, निर्मला देवी, कश्मीर, मेहविश ने भी अपनी प्रस्तुतियां दी।

Read More

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

और पढ़ें

error: Content is protected !!