डेली हिमाचल न्यूज़ : सुंदरनगर – किरतपुर-नेरचौक फोरलेन पर सुंदरनगर के चमुखा क्षेत्र के पठेर गांव में एक तेज रफ्तार कार अनियंत्रित होकर सड़क किनारे एक घर के लेंटर के पीछे जा गिरी। इस हादसे में कार में सवार महिला की मेडिकल कॉलेज में उपचार के दौरान मौत हो गई है। जबकि मृतक महिला का पति व 8 वर्षीय पौत्र हादसे में घायल हो गये। सुंदरनगर थाना में हादसे को लेकर प्राथमिकी दर्ज की गई है। जानकारी के अनुसार थाना में दर्ज कराई प्राथमिकी में मोहर सिंह (70) निवासी गांव पठेर डाकघर चमुखा ने थाना में दर्ज कराई प्राथमिकी में कहा है कि वह वीरवार शाम को वह अपने घर की छत पर खड़ा था। इसी दौरान एक तेज रफ्तार कार(एचपी24 एफ/7177) ऊपर सड़क से बाहर उड़ती हुई आई और उसके दामाद के घर के पीछे करीब 40 फीट नीचे खेत में जा गिरी। इस हादसे में कार में सवार तीन लोग घायल हो गये। जिन्हें एंबुलेंस के माध्यम से उपचार के लिए नागरिक अस्पताल भेजा है। सूचना मिलने पर सुंदरनगर थाना पुलिस का दल भी अस्पताल और मौका पर पहुंचा। जहां घायलों की शिनाख्त वतन सिंह (61) उसकी पत्नी सावित्री देवी (58) और पौत्र ओम (8) निवासी बरमाणा जिला बिलासपुर के रूप में हुई। अस्पताल में प्राथमिकी उपचार के बाद सावित्री देवी को नेरचौक स्थित मेडिकल कॉलेज भेज दिया गया। जहां वीरवार रात उसकी मौत हो गई है।
बताया जा रहा है कि वतन सिंह अपनी पत्नी और पौत्र के साथ सुंदरनगर नलवाड़ मेला में दंगल देखने को आ रहा था। इसी दौरान यह शहर से कुछ दूरी पर उनकी कार हादसे का शिकार हो गई। डीएसपी भारत भूषण ने बताया सुंदरनगर थाना में हादसे को लेकर प्राथमिकी दर्ज कर जांच शुरु कर दी गई है।