
डेली हिमाचल न्यूज़ : सुंदरनगर – भारतीय जनता पार्टी का 45वां स्थापना दिवस हिमाचल प्रदेश के 8000 बूथों पर मनाया गया। भाजपा प्रदेश प्रवक्ता व सुंदरनगर विधायक राकेश जंवाल ने जिला कार्यालय सुंदरनगर में ध्वजारोहन किया और देवही, जाम्वला व डैहर में आयोजित कार्यक्रमों में भाग लिया व भाजपा कार्यकर्ताओं को बधाई दी। इस अवसर पर उन्होंने भाजपा पार्टी का जिक्र करते हुए कहा कि भाजपा देश की सबसे पसंदीदा पार्टी है जो राष्ट्र पहले के मंत्र के साथ जनसेवा में जुटी हुई है और भाजपा की सबसे बड़ी शक्ति कार्यकर्त्ता है। विधायक राकेश जंवाल ने कहा कि भाजपा की नींव अटल बिहारी बाजपेयी, लाल कृष्ण आडवाणी और मुरली मनोहर जोशी जैसे बड़े नेताओं ने 6अप्रैल 1980 को रखी। इन 44सालों में भाजपा हर कसौटी को पार कर असजद देश की नंबर 1 पार्टी बन गई है। 2 सांसदों से शुरू हुई पार्टी आज प्रधानमंत्री मोदी के नेतृत्व में 400 पार के लक्ष्य को प्राप्त करने जा रही है। पीएम मोदी के नेतृत्व में पार्टी लगातार फल-फूल रही है। देश के 90%राज्यों में आज कमल खिला हुआ है।
विधायक राकेश जंवाल ने कहा कि आज हमें ऐसे प्रधानमंत्री मिलें हैं जो भाजपा के विकासवादी विजन, सुशासन व राष्ट्रवादी मूल्यों को पूरा करने के लिए समर्पित रही है। प्रधानमंत्री मोदी 140 करोड़ देशवासियों की आंकक्षाओं को पूरा करने में दिन रात जुटे हुए हैं। समस्त भारत के लोग भाजपा सरकार व प्रधानमंत्री मोदी के नेतृत्व को उनके सपनों की साकार करने व 21वीं सदी में भारत को सक्षम नेतृत्व के रूप में देखते हैं। उन्होंने कहा कि हमें पूर्ण विश्वास है कि जनता प्रधानमंत्री मोदी के नेतृत्व में एक और कार्यकाल भाजपा को आशीर्वाद के रूप में देने को लालायित है। जनता को मालूम है कि जिस विकसित भारत की नींव पिछले 10 वर्षों में प्रधानमंत्री मोदी द्वारा रखी है उसे मजबूती प्रदान करने के लिए फिर से भाजपा को लाना देश की आवश्यकता हैं।


Author: Daily Himachal News
About The Author
