
मंडी/जंजैहली, 19 अगस्त (DHN24×7 NEWS) : मंडी जिला में शुक्रवार को सड़क हादसों का दौर लगातार जारी है। ताजा घटनाक्रम में सराज विधानसभा क्षेत्र के जंजैहली-छतरी सड़क मार्ग पर शुक्रवार सुबह शोधाधार के पास आल्टो कार दुर्घटनाग्रस्त होने से एक 42 व्यक्ति की मौके पर दर्दनाक मौत हो गई। मामले में पुलिस थाना जंजैहली की पुलिस टीम ने मौके पर पहुंच कर जांच शुरू कर दी है। पुलिस से प्राप्त जानकारी के अनुसार मंडी जिला के सराज विधानसभा क्षेत्र के अंतर्गत जंजैहली-छतरी जाने वाले सड़क मार्ग पर स्थित शोधाधार के समीप एक अल्टो कार नंबर एचपी-32-बी-0746 गहरी खाई में गिर गई। इस दुर्घटना में कार में बैठे जयप्रकाश (42) पुत्र कश्मीर सिंह गांव बाग डाकघर छतरी उप तहसील छतरी की मौके पर मौत हो गई। मृतक छतरी से थुनाग भारतीय जनता पार्टी सराज मंडल की बैठक में शामिल होने के लिए जा रहा था। मामले की पुष्टि करते हुए एसपी मंडी शालिनी अग्निहोत्री ने कहा कि पुलिस थाना जंजैहली की टीम ने मौके पर पहुंचकर मामले में जांच शुरू कर दी है। उन्होंने कहा कि शव का पोस्टमार्टम करवा परिजनों के हवाले कर दिया गया है. और पुलिस मामले में जांच कर रही है।

Author: Daily Himachal News
